नई दिल्ली: साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के तीन बड़े राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन तीनों राज्यों और केंद्र में सत्ता के शिखर पर बीजेपी बैठी है. विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले साल 2019 आम चुनवों के लिए जनता के मूड को भांपने के लिए एबीपी न्यूज से सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक तीनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनने की संभावनाएं हैं. इन तीनों राज्यों की जनता केंद्र में मोदी सरकार को फिर से सत्ता सौंपना चाहती है.


मध्य प्रदेश में किसकों कितनी सीटें?


सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. यहां बीजेपी नीत एनडीए को 23 सीटें और यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं.


छत्तीसगढ़ में किसकों कितनी सीटें?


सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. यहां बीजेपी नीत एनडीए को 9 सीटें और कांग्रेस नीत यूपीए को 2 सीटें मिल सकती हैं.


राजस्थान में किसकों कितनी सीटें?


सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. यहां बीजेपी नीत एनडीए को 18 सीटें और यूपीए को 7 सीटें मिल सकती हैं.


यूपी में मायावती-अखिलेश की जोड़ी से BJP को लग सकता बहुत बड़ा झटका- सर्वे


मध्य प्रदेश में विधानसभा समीकरण पर एक नज़र


मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 और लोकसभा की 29 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 और कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थीं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ दो सीटों पर कब्जा किया था. शिवराज सिंह चौहान 29 नवंबर 2005 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.


छत्तीसगढ़ में विधानसभा समीकरण पर एक नज़र


छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 और लोकसभा की 11 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 49 और कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थीं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट पर कब्जा किया था. डॉ रमन सिंह 7 दिसंबर 2003 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.


राजस्थान में विधानसभा समीकरण पर एक नज़र


राजस्थान में विधानसभा की 200 और लोकसभा की 25 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 120 और कांग्रेस ने 56 सीटें जीती थीं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर कब्जा किया था. वसुंधरा राजे सिंधिया 2003-2008 तक राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.  वसुंधरा राजे से पहले कांग्रेस के अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे.


कैसे हुआ सर्वे?


ये सर्वे अगस्त के आखिरी हफ्ते से लेकर सितंबर के आखिर हफ्ते तक किया गया है. ये सर्वे देश भर में सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है और 32 हजार 547 लोगों की राय ली गई है.